गुंथर, जान (१९०१-१९७४) विश्वविख्यात अमरीकी पत्रकार। ३० अगस्त, १९०१ को शिकागो नगर में जन्म। शिकागो विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की तदनंतर १९२२ में शिकाओ डेलीन्यूज में पत्रकारिता आरंभ की और १९३६ तक उसके संवाददाता के रूप में यूरोप के अनेक देशों में काम करते रहे। १९३६ में स्वतंत्र लेखन कार्य आरंभ किया और १९३७ में भारत, चीन, जापान गए। पुन: द्वितीय महायुद्ध आरंभ होने पर युद्ध संवाददाता के रूप में काम करते रहे। युद्धोपरांत लगभग सारे संसार का भ्रमण किया और विभिन्न देशों की आंतरिक स्थिति पर विवेचनात्मक ग्रंथ लिखे। उनके कुछ ग्रंथ हैं इनसाइड यूरोप, इनसाइड एशिया, द हाई कास्ट ऑव हिटलर, इनसाइड लैटिन अमरीका, इनसाइड यू. एस. ए., रूजवेल्ट इन रीट्रास्पेक्ट, आइजनहॉवर, अलेक्जांडर द ग्रेट, इनसाइड अफ्रीका, जूलियस सीजर, इनसाइड रशा टु डे, इनसाइड यूरोप टु डे। १९७४ में उनकी मृत्यु हई । (परमश्वेरीलाल गुप्त)