गुंटूर इंडोनेशिया के जावा द्वीप के पश्चिमी मध्य भाग में स्थित ज्वालामुखी पर्वत। जावा की प्रीपंगना रेजीडेंसी में स्थित गरूत (Garut or Garoet), (७१४ द. अ. तथा १०७ ५३ पू. दे.) नगर इसके निकट है। इस पर्वत की ऊँचाई ७,३७७ फुट है। (कैलाशनाथ सिंह)