गशरब्रुम (पर्वत)-----हिमालय की मुख्य पर्वतमाला कराकोरम की एक ऊँची चोटी (२६,४७०) उत्तरी कश्मीर में ३५ ४४ उ. अ. और ७६ ४२ पू. दे. पर स्थित है। इसे गुप्त या अज्ञात चोटी (Hidden peak) भी कहा जाता है; यह श्रेणी गाडविन आस्टिन पर्वत के दक्षिण-पूर्व में है। इसपर १९३४ ई. में द्वितीय डीहरेनफर्थ (Dyhrenfurth) हिमालयन एक्सपेडिशन द्वारा चढ़ने का प्रयास किया गया था। इसके बाद सन् १९३६ में फ्रांसीसी पर्वतारोहण अभियान हुआ।
इस चोटी के ठीक उत्तर-पूर्व गशरब्रुम द्वितीय पर्वत भी है जिसकी ऊँचाई २६, ३६० है और जो ३५० ४६’ उ. अ. तथा ७६० ३९’ पू. दे. पर स्थित है। इसके अतिरिक्त गशरब्रुम तृतीय (२६,०९०) और गशरब्रुम चतुर्थ (२६,०००) चोटियाँ भी पास ही में है। इस क्षेत्र में हिमालय की कुछ बड़ी हिमसरिताएँ, जैसे बालटोरो, हिस्पार, बियाफो सियाचेन तथा गाडविन आस्टि (आडविन-आस्टिन या के के२ आधार के पास में), हैं। (राजेंद्रप्रसाद सिंह)