गल्ता (गालव ताल) राजस्थान प्रदेश के जयपुर जिले का एक प्रसिद्ध ताल। कहते हैं, प्राचीन काल में गालव ऋषि यहाँ तप करते थे। गालव ताल का अपभ्रंश रूप गल्ता है। वर्षा का जल तो इसमें रहता ही है, एक गोमुख सा ऊँचे पर बना है जिसमें से अरावली पहाड़ियों से होकर जल बराबर आता रहता है किंतु उस जल के स्रोत का पता नहीं है। (सर्वदानंदं.)