गरूलिया पश्चिम बंगाल में चौबीस परगना जनपद के बैरकपुर सबडिवीजन में हुगली नदी के पूर्वी तट पर औद्योगिक नगर जो बृहत्तर कलकत्ता क्षेत्र में पड़ता है (स्थिति : २२ ४९ उ. अ. तथा ८८ २२ पू. दे.)। यहां जूट तथा सूती कपड़े के कारखानें हैं। हुगली नदी से सामुद्रिक यातायात की सुविधा है। पहले यह कस्बा बैरकपुर नगरपालिका क्षेत्र में पडता था लेकिन प्रशासनिकसुविधा तथा इसकी अलग स्थिति होने के कारण १८९६ ई. में यहाँ स्वतंत्र नगरपालिका की स्थापना हुई। (काशीनाथ सिंह)