गजेंद्रगढ़ धारवाड़ (कर्णाटक) जिले में स्थित एक नगर (स्थिति : १५० ४४’ उ. अ.; ७५० ५८’ पू. दे.)। शिवाजी ने यहाँ एक दुर्ग स्थापित किया था और उसे गजेंद्रगढ़ नाम दिया था। उसी के नाम पर अब इस स्थान का गजेंद्रगढ़ कहते हैं। यहाँ विरूपाक्ष का एक प्राचीन मंदिर है। गढ़ के निकट ही शिव पहाड़ी पर एक शिवतीर्थ है। (परमेश्वरीलाल गुप्त)