गज़ेटियर भौगिलिक वर्णनात्मक विवरण जिसमें अकारादि क्रम से नगरों, नदियों, पहाड़ों, जातियों इतिहास आदि का क्रमबद्ध उल्लेख होता हैं। पहले इसका रूप स्थानीय अथवा प्रादेशिक था लेकिन १९वीं शताब्दी में समस्त संसार के उर्पुक्त विषयों से संबंधित हो गया और इस ढंग के अनेक कोश अद्यावधि प्रकाशित हो चुके हैं। (याम तिवारी)