गंगोह सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) स्थित एक प्राचीन कस्बा (स्थिति : २९० ४७’ उ. अ.; ७७० १७’ प. दे.)। यहां मुसलमान बहुल बस्ती है। यहां अकबरकालीन दो तथा जहांगीरकालीन एक मसजिद है। यहां अब्दुर्कुद्दूस गंगोही नाम के एक प्रख्यात विद्वान मध्यकाल में हुए थे। (परमेश्वरीलाल गुप्त)