गंगापुर राजस्थान के सवाई माधोपुर जनपद में गंगापुर सब-डिवीजन का प्रमुख प्रशासनिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक केंद्र (स्थिति : २६ २९ उ. अ.; ७६ ४४ पू. दे.)। यह जयपुर नगर से ७० मील दक्षिण-पूर्व में स्थित है और पहले जयपुर राज्य में गंगापुर निजामत तथा तहसील का केंद्र था। द्वितीय पंचवर्षीय योजना में यहाँ कस्बे तथा क्षेत्र में विभिन्न लघु उघोग धंधों के लिए प्रशिक्षण तथा साधन के निमित्त एक औद्योगिक संस्थान की स्थापना हुई। (काशीनाथ सिंह)