गंगई मैना जाति का एक भारतीय पक्षी जिसे गलगलिया भी कहते हैं। यह ग्यारह इंच लंबा भूरे रंग का पक्षी है और देश भर में सर्वत्र पाया जाता है। खेतों और मैदानों में घूमता हुआ आसानी से देखा जा सकता है। इसकी आवाज बहुत तेज होती है। मादा झाड़ों मे घोसला बनाती है। अंडा देने का समय निश्चित नहीं है; किंतु जब देती है तो चारअंडे देती है। (परमेश्वरीलाल गुप्त)