खेतड़ी राजस्थान में जयपुर जिले के अंतर्गत जयपुर नगर से ८० मील उत्तर स्थित नगर (स्थिति : २८० उ. अ. तथा ७५० ४७’ पू. दे.)। यह नगर चारों तरफ से पर्वत द्वारा घिरा है तथा बहुत ही मनोरम है। यहाँ एक किला भी है। समीप में ही ताँबे की खदानें हैं जिनका मुगल काल में बड़ा महत्व था। बीच में यह खान एकदम बंद पड़ी थी। अब पुन: भारतीय ताँबा निगम की ओर से खान चालू की गई हैं और ताँबा प्राप्त किया जा रहा है। (रामलोचन सिंह.;परमेश्वरीलाल गुप्त)