खुर्रमशहर फारस की खाड़ी के मुँह से ३५ मील उत्तर-पश्चिम शत्तुल अरब और कारूँ नदियों के संगम पर बसा हुआ ईरान का प्राचीन नगर तथा प्रमुख बंदरगाह (स्थिति : ३० २७ उ. अ. और ४८ १९ पू. दे.)। इसका पुराना नाम मुहम्मेरा (मोहम्मेरा) है। ईरान में तेल की प्राप्ति से इसकी महत्ता और बढ़ गई है तथा १९४३ ई. में रूस को पट्टे पर देने के लिए संयुक्त राज्य की सेना द्वारा इसे आधुनिक सुविधाएँ प्रदान की गई। इस बंदरगाह से खजूर, चावल, गोंद, कपास और चमड़ा बाहर भेजा जाता है। यह रेलमार्ग द्वारा आहवाज से तथा सड़क द्वारा तेहरान से मिला हुआ है। खुर्रमशहर संसार के उष्णतम नगरों में से एक है। (राजेंद्रप्रसाद सिंह)