खुद्दक निकाय बौद्ध धर्म के सुत्तपिटक के पाँच निकायों में से एक। इसमें धम्मपद, उदान, इतिदुत्तक, सुत्तनिपात, थेर-थेरी गाथा, जातक आदि सोलह ग्रंथ संग्रहीत है। इनमें से कुछ में बुद्ध के प्रामाणिक वचनों का संग्रह हैं। (परमेश्वरीलाल गुप्त)