खड़की महाराष्ट्र के पूना नगर का एक उपनगर, जिसे अंग्रेजी में किरकी (Kirkee) कहते हैं। (स्थिति: १८ ३४ उ. अ.; ७३ ५१ पू. दे.) यह पूना नगर से ४ मील उत्तरपश्चिम स्थित है। अंग्रेज और मराठों के बीच हुए प्रथम महायुद्ध के रणक्षेत्र के रूप में इतिहास में इसकी प्रसिद्धि है। आजकल यह भारतीय पदाति सेना का प्रमुख केंद्र है तथा यहाँ युद्धास्त्र तैयार करने का एक कारखाना है। (सं. ल. का., परमेश्वरीलाल गुप्त)