खंडाला महाराष्ट्र प्रांत के अंतर्गत पूना जिले का एक छोटा नगर (स्थित: १८ ४६ उ. अ. और ७३ २२ प. दे.)। यह पश्चिमी घाट पर्वतमाला श्रृखला पर पूना से ४१ मील उत्तरपश्चिम में बसा है। चारों ओर से पर्वतमालाओं से घिरा रहने एवं समीप में दो जलप्रपात होने के कारण यहाँ का दृश्य बहुत ही सुहावना एवं रमणीक है। अतएव ग्रीष्म ऋतु में समीपस्थ नगरों से लोग स्वास्थ्यलाभ के लिये यहाँ आया करते हैं। यहाँ पर होटल, चिकित्सालय आदि भी हैं। पर्वत में ही खुदा हुआ गंभीरनाथ जी का दर्शनीय मंदिर भी यहाँ है। (रामलोचन सिंह)