क्लेडेल, लियाँ (१८३५-१८९२ ई.) फ्रेंच उपन्यासकार। १३ मार्च, १८३५ को माँतौबाँ में जन्म हुआ था। उसे अपने पहले उपन्यास ‘ले मार्टर्स रिडिक्ल्स’ से जो १८६२ में प्रकाशित हुआ था, ख्याति मिल गई। उसके सर्वोत्तम उपन्यासें में क्वेर्सी जिले के, जहाँ का वह स्वयं निवासी था, ग्राम्य जीवन के यथार्थ चित्रित हुए हैं। उपन्यासों के नाम हैं----ले नोम्मे कौएल (१८६८) ले बौसासे (१८६९) और लेस वानुपेडस (१८-७३)। उसकी कहानियों का भी एक संग्रह है। २० जून, १८९२ को सेब्रे में उसकी मृत्यु हुई। (परमेश्वरीलाल गुप्त)