क्लूचेवस्काया (Klyuchevskaya) यह ज्वालामुखी पर्वत, रूस के कमचटका प्रायद्वीप की पूर्वी श्रेणी में १६०० पू. दे. तथा ५५० उ. अ. रेखाओं पर स्थित है। इसकी ऊंचाई लगभग १६,१२० फुट है। यह सोवियत संघ के खवरोस्क प्रांत में है तथा साइबीरिया का सर्वोच्च ज्वालामुखीय शिखर है। (भूपेद्रकांत राय)