क्रानिकल यह मूलत: अंग्रेजो का शब्द है जिसकी व्युत्पत्ति क्रोनास है जिसका अर्थ है समय और इसका व्यवहार मध्यकालिक ऐतिहासिक ग्रंथों के लिये किया जाता है और इसी अर्थ में वह हिंदी भाषा में भी व्यवहृत होता है। किंतु कभी-कभी घटनाओं की क्रमबद्ध तालिका के लिए भी इस शब्द का व्यवहार किया जाता है। वस्तुत: यह इतिहास से किसी प्रकार भिन्न है यह कहना कठिन है। इसकी परिभाषा कहीं किसी कोश में स्पष्ट रूप से उपलब्ध नहीं है। (परमेश्वरीलाल गुप्त