कौशिक (१) नारायण कवच धारण करनेवाले ऋ षि जिन्होंने योग द्वारा मरु भूमि में शरीर त्याग किया। गंधर्वराज चित्ररथ विमान द्वारा उनके ऊपर से निकले और विमान सहित आकाश से पृथ्वी पर गिर पड़े। तब बालखिल्य मुनियों ने उन्हें बतलाया कि वह नारायण कवच धारण करने का प्रभाव है। गंधर्वराज ने उनकी हड्डियों को ले जाकर सरस्वती नदी में प्रवाहित किया।

(२) विश्वामित्र का नाम । (रामशंकर मिश्र.)