कोहिस्तान १. उस भूखंड का नाम है जो चिलास (Chilas) के दक्षिण और पश्चिम में सिंधु नदी तथा कागान (Kagan) घाटी के बीच स्थित है। इसका कुछ भाग पाकिस्तान के उत्तरपश्चिम सीमांत प्रदेश में, कुछ भाग अफगानिस्तान में और कुछ भाग सिंध प्रदेश में पड़ता है। इसका क्षेत्रफल लगभग १,००० वर्गमील है। इसके उत्तरपश्चिम में सिंधु नदी, उत्तरपूर्व में चिलास और दक्षिण में कागान, चोर की दरी (Chor glen) तथा अल्लाई (Allai) है।

इस प्रदेश में पूरब-पच्छिम दिशा में विस्तृत दो प्रमुख घाटियाँ हैं जिन्हें १६,००० फुट से अधिक ऊँची पर्वतश्रेणियाँ पृथक् करती हैं। ये पर्वतश्रेणियाँ हिम से ढकी रहती हैं। इन पर्वतों के नीचे ५,००० से लेकर ६,००० फुट तक ऊँची पहाड़ियाँ हैं, जो घास और सुंदर जंगली वृक्षों से भरी हैं। सिंधु नदी के निकट घाटियों की भूमि बड़ी उपजाऊ है और उनमें खेती होती है।

२. कोहिस्तान एक जिला भी है, जो अफगानिस्तान में काबुल के उत्तर हिंदूकुश पर्वत तक फैला हुआ है। (परमेश्वरीलाल गुप्त)