कोस्ट रेंज १. संयुक्त राज्य अमरीका के प्रशांततटीय क्षेत्र की एक पर्वतमाला जिसका विस्तार दक्षिण में कैलिफोर्निया की खाड़ी से लेकर उत्तर में हवान ड फ़ूका (Juan De Fuca) के मुहाने तक लंबाई में ४०० मील तथा चौड़ाई में ३० से ६० मील है। कैलिफोर्निया में इसका निर्माण दो समांतर पर्वतमालाओं द्वारा हुआ है जिनके बीच में सैक्रामेंटो तथा सैनप हवाकिन (San Juaquin) की समृद्ध घाटियाँ स्थित हैं। ८० इंच से भी अधिक वर्षा होने के कारण इस क्षेत्र में संयुक्त राज्य के सर्वोत्कृष्ट वन मिलते हैं। सैनफ्रांसिस्कों खाड़ी में दक्षिण में वर्षा की कमी के कारण झाड़ीदार वनस्पतियाँ पाई जाती हैं। इस पर्वत माला का निर्माण तृतीयक युग में हुआ है। कैलिफोर्निया में खनिज तेल, सोना तथा निम्न कोटि का कोयला और बैंकूवर द्वीप में ताँबा और कोयला मिलते हैं।

२. कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के तटीय क्षेत्र की एक पर्वतमाला को कस्केड पर्वत की उत्तरी शाखा है। (नवलकिशोरप्रसाद सिंह)