कोलिय भगवान् बुद्ध के काल का एक गणराज्य जो हिमालय की तलहटी में था। शाक्यों के साथ इसका प्राय: उल्लेख मिलता है। एक जातक कथा से ऐसा ज्ञात होता है कि शाक्यों ओर कोलयों के बीच कोई संघर्ष हुआ था जिसे बुद्ध ने शांत किया। (परमेश्वरीलाल गुप्त)