कोर्युसाई, ईसोदा मासाकात्सू (लोकप्रिय नाम शोबे) (१८वीं सदी ई.)। जापान का एक चित्रकार। टोकियो के शिगेनागा का शिष्य। १८७० ई. में उसकी कला को ख्याति मिली और उन्होंने ब्लाक मुद्रण छोड़ तूलिका की साधना विशेष लगन से शुरू की। उसकी प्रसिद्धि के मुख्य आधार उसके स्तंभचित्रण, कागज के मुड़ जाने वाले करविज़नों की डिज़ाइन तथा अलंकरण प्लेटें हैं। सौंदर्यसाधक होने के कारण वह स्वयं अलंकृत और कीमती वेशभूषा का व्यवहार करते थे। उसके रंगों में प्रधान गहरे गुलाबी, बैंगनी, गहरे नीले, नारंगी पीले और भूरे थे। (पद्मा उपाध्याय)