कोरनर, विल्हेम (१८३९-१९२५) जर्मन रसायनज्ञ। इनका जन्म कासेल (Kassel) में २० अप्रैल, १८३९ ई. को हुआ था। पालरमो (Palermo) विश्वविद्यालय में अध्ययन कर ये इटली के मिलन विश्वविद्यालय में रसायन के अध्यापक नियुक्त हुए।

इन्होंने सौरभिक (Aromatic) यौगिकों के कार्बन वंलय के विभिन्न स्थलों पर जो समूह प्रविष्ट करते हैं उनका स्थान निर्धारित करने की विधि निकाली, जो उनके नाम पर कोरनर की निरपेक्ष विधि (Korner s Absolute Method) के नाम से प्रसिद्ध है। उन्होंने पहली बार बताया कि बेंज़ीन के डाइ-ब्रोमाइड से बेंज़ीन के तीन ट्राइब्रोमाइड बनते हैं। १ अप्रैल, १९२५ ई. में मिलन में उनकी मृत्यु हुई। (फूलदेवसहाय वर्मा)