कोयना महाराष्ट्र के सतारा जिले में देशमुखबाड़ी के निकट पोफली में स्थित कोयना नामक नदी पर स्थापित जलविद्युत् परियोजना। इस परियोजना का आरंभ १९६२-६३ में किया गया था और पहले चरण में भूमिगत बिजली घर की स्थापना की गई थी। इस बिजली घर से ५,४०,००० किलोवाट का संप्रति उत्पादन हो रहा है। इसके अतिरिक्त ३,२०,००० किलोवाट बिजली के उत्पादन के निमित्त व्यवस्था की जा रही है। (परमेश्वरीलाल गुप्त)