कोननगर बंगाल के हुगली जिले का एक नगर (स्थिति २२० ४२’ उ. अ. से ८८० २३’ पू. दे.) जो हुगली नदी के बाएँ तट पर स्थित है। यह मोटरवाहन संयंत्र तथा रासायनिक उद्योग का केंद्र है। (नन्हें लाल.)
कोपर्निकस, निकोलस (१४७३-१५४३ ई.)। सुप्रद्धि ज्योतिषशास्त्री। इनका जन्म १८ फरवरी, १४७३ ई० में पोलैड में विश्चुला नदी के तट पर बसे हुए टौरन नामक नगर में हुआ था। इनके पिता सौदागर थे।(नन्हें लाल)