कोटरी प्ााकिस्तान के कराची जिले का एक छोटा नगर जो सिंधु नदी के दाहिने तट पर लगभग १०० फुट की ऊँचाई पर स्थित है। (स्थिति २५० २२’ उ. अ. से ६८० १८’ पू. दे.)। कराची से उत्तर को जानेवाला रेलमार्ग इसके निकट दो शाखाओं में विभक्त होकर क्रमश: सिंधु नदी के दाइंर् एवं बाईं ओर से होते हुए पंजाब जाता है। हैदराबाद जानेवाले रेलमार्ग पर सिंधु नदी पर निर्मित १,९४८ फुट लंबा पुल है। १९वीं शताब्दी में यह नौकापरिवहन का प्रमुख केंद्र था। इसके दक्षिणपश्चिम में बहती बारन नदी की बाढ़ से बचने के लिये बाँध बनाया गया है। यहाँ नौकानिर्माण तथा मदिरा बनाने के कारखाने हैं। (नवलकिशोरप्रसाद सिंह)