कैरिबिएन (सागर) अतलांतक महासागर मे उत्तरी, मध्य एवं दक्षिणी अमरीका तथा पश्चिमी द्वीपसमूह से घिरा हुआ एक विशाल सागर जो लगभग १,८०० मील लंबा और सर्वाधिक ९०० मील चौड़ा है। इसका क्षेत्रफल ७,५०,००० वर्गमील है । यह सागर कई प्रबल प्रभजनों (hurricns) का जन्मदाता है। इसमें अनेक खाडियाँ भृगु (cliffs) तथा अंतरीप है। समुद्रतटीय महाद्वीपीय क्षेत्रों एवं द्वीपों का अत्यंत विषम है। इस सागर के द्वीप डूबे हुए भंजित पर्वतों के ऊपरी भाग के रूप में अवस्थित है। इसमें क्यूबा, जमैका, ट्रिनिडैड, प्यूरटो रीको (Puerto Rico), ऐड्रोस, हैटी एवम् डोमिनिकन, रिपब्लिक, लेसर ऐंटलीज़ (Lesser Antillis), बहामा तथा बरमूडा द्वीप समूह प्रमुख है। इसके द्वीप तथा पास के महाद्वीपीय भाग कहवा, चीनी, उष्णकटिबंधीय फल, खनिज तेल आदि के लिए संसार में प्रसिद्ध हैं। (काशीनाथ सिंह)