कैमेरियस, रूडोल्फ जैकब (१६६५-१७२१ ई.) प्रख्यात वनस्पतिशास्त्री। इनका जन्म जर्मनी के टुबिगेन (Tubingen) में १२ फरवरी, सन् १६६५ को हुआ था। ये टुबिगेन के वनस्पति उद्यान के निर्देशक तथा वनस्पति विज्ञान के प्रध्यापक रहे। उनकी महत्वपूर्ण खोज यह थी की फूलनेवाले पौंधो मे लिंग होते हैं। पौधों के संसेचन और बीजोत्पादन के लिये पराग (Pollen) इस विषय़ पर उनका शोध प्रबंध द सेक्सु प्लैटम एपिस्तोला (De Sexu Plantum Etistola) महत्व का है। (फूलदेवसहाय वर्मा.)