कैनजेस नगर----मिजूरी (Missouri) एवं कैनजेस नदियों के संगम पर स्थित कैनजेस राज्य का सबसे बड़ा नगर तथा संयुक्त राज्य अमरीका के मध्य-पश्चिमांचल का महत्वपूर्ण व्यापारिक एवं यातायात केंद्र हैं। यहाँ पीसने, तेल साफ करने, यातायात साधनों के यंत्र बनाने तथा मांस एवं कृषि संबंधी उद्योग प्रमुख धंधे हैं। १९६० में यहाँ की जनसंख्या ४,७५,५३९ थी । (काशीनाथ सिंह)