कैथीड्रल पीक
- संयुक्त
राज्य अमरीका
के पश्चिमी भाग
में कैस्केड्स पर्वतश्रेणियों
के दक्षिण उत्तरदक्षिण्
फैली हुई सिएरा-नेवैदा
शैलमाला में
१०,९३३ फुट ऊँचा पर्वत।
यह कैलिफोर्निया
के मेरापोसा
काउंटी के उत्तरपूर्वी
भाग में स्थित है।
इस पर्वत के चतुर्दिक
अत्यंत मनोरम
प्राकृतिक वन्य
दृश्य है। इसके चारों
ओर के क्षेत्र को
मिलाकर योसेमिटी
राष्ट्रीय उद्यान
(Yosomite National
Park) का रूप
दे दिया है जिससे
यह एक प्रमुख पर्यटक
केंद्र बन गया है
इसी पर्वत में
मर्सेड नदी का उद्गम
है ।
- कोलोरैडो
राज्य (संयुक्तराज्य
अमरीका) के मध्यपश्चिमी
क्षेत्र में पिटकिन
काउंटी के अंतर्गत
१४,००० फुट ऊँचा पर्वत।
- संयुक्त
राज्य अमरिका
में वायोमिंग
राज्य के उत्तर-पश्चिमांचल
में येलोस्टोन
राष्ट्रीय उद्यान
(Yellowstone National
Park) के अंतर्गत
समुद्रतल से १०,६००
फुट ऊँचा पर्वत।
(कैलााश्नाथ
सिंह.)