कैंपिनाज़ ब्राज़िल (दक्षिण अमरीका) का एक प्रमुख नगर। यह मध्य पठारी क्षेत्र के अंतर्गत सौंमपौलू राज्य में सौंमपौलू से नगर से ६५ मील उत्तरपश्चिम तथा सांटोज बंदरगाह से ११४ मील दूर समुद्र तल से २,२०० फुट की ऊँचाई पर स्थित प्रसिद्ध व्यापारिक, औद्योगिक एवं यातायात का केंद्र है। यहाँ एक राष्ट्रीय कृषि संस्थान है। १९६८ ई. में यहाँ की जनसंख्या २,५२,१४५ थी। (काशीनाथ सिंह.)