केयरन गाँर्म स्काटलैंड के ग्रैंपिएन (Grampian) पर्वत की एक चोटी जो बैंफशायर (Banff-shire) तथा इनवरनेस शायर(Enverness-shire) की सीमा पर स्थित है। बेन नेविस (Ben Nevis) तथा बेन मैकदूई (Ben Maecdhui) को छोड़, यह स्काटलैंड का सबसे बड़ा पर्वत है। इसकी ऊँचाई ४,२४१ फुट है। इसकी ढाल पर चीड़ (पाइन) के जंगल हैं। यह कठोर ग्रेनाइट चट्टानों से निर्मित होने के कारण अपेक्षाकृत नीचा है। यह शिखर मध्य ग्रैपिएन पर्वत की वृष्टिछाया में पड़ता है जिसके कारण अन्य शिखरों की अपेक्षा यहाँ कम वर्षा होती है। ग्रीष्मकाल में यह ठंढा रहता है। यहाँ केयरन गॉर्म नामक भूरे रंग एवं क्वार्ट्ज मणिभ (Quartz crystal) पाए जाते हैं जिनका उपयोग आभूषण के रूप में किया जाता है। (न. कि. सि.)