केनसिग्टन लंदन नगर का एक मुहल्ला जो टेम्स नदी के उत्तर एवं लंदन नगर के पश्चिमी भाग में स्थित है। इसका क्षेत्रफल २,२९१ एकड़ तथा जनसंख्या २,१५,००० (१९६६ ई०) है। यह भव्य भवनों, राजप्रासादों, गिर्जाघरों, अजायबघरों, पुस्तकालयों, परिषदों पार्कों एवं वाटिकाओं के लिये प्रसिद्ध है। केनसिग्टन राजप्रासाद, जो केनसिग्टन वाटिका के पश्चिम में स्थित है, महारानी विक्टोरिया का प्रिय निवासस्थान था। दक्षिण केनसिजस्टन में ब्रिटिश म्यूज़ियम ऑव नैचुरल हिस्ट्री, साउथ केनसिंग्टन म्यूज़ियम ऑव आर्टस ऐंड क्रैफ्ट्स, रायल ज्योग्रैफिकल सोसायटी, अलबर्ट हॉल, विज्ञान संबंधी अजायबघर एवं पुस्तकालय आदि शिक्षासंस्थाएँ हैं। (नवलकिशोरप्रसाद सिंह)
�