कृपाराम (१) पंद्रहवीं शती के उत्तरार्ध के एक प्रख्यात गणितज्ञ।

उन्होंने बीजगणित, मकरंद, यंत्रचिंतामणि, सर्वार्थ चिंतामणि, पंचपक्षी, मुहर्ततत्व नामक टीका ग्रंथ प्रस्तुत किए थे। वास्तुचंद्रिका नामक एक मौलिक ग्रंथ भी उन्होंने लिखा था।

(२) हिंदी काव्यशास्त्र के प्रथम लेखक जो सोलहवीं शती के पूर्वार्द्ध में हुए थे। इनकी एकमात्र ज्ञात रचना हिततरंगिणी है। (परमेश्वरीलाल गुप्त)