कूकेनाम दक्षिणी अमरीका के उत्तर में गुयाना (Guyana) तथा वेनिज्वीला (Veneguela) की सीमा पर रोरैमा (Rartima) के पास का एक पर्वत जिसकी ऊँचाई ८,६२० फुट है। २,००० फुट की ऊँचाई से गिरनेवाला एक मनोरम प्रपात अनेक दर्शकों को इस पर्वत की ओर आकृष्ट करता है। (भगवानदास वर्मा)