कील बाल्टिक सागर पर स्थित जर्मनी का प्रमुख नौसैनिक पत्तन (स्थिति : ५४ २० अ.; १०. ७ पू. दे.)। यह हैंबुर्ग से ५५ मील उ. पू. कोल नहर के पूर्वी छोर पर स्थित है। यहाँ से मशीनों, औजारों तथा गहरे पानी में मछली पकड़नेवाली नौकाओं का निर्यात तथा कोयला, लकड़ी, तेल, अनाज, मक्खन एवं पनीर का व्यापार होता है। (नृपेन्द्रकुमार सिंह)