कीएव (Kiev) नीएपर नदी के दाहिने तट पर पहाड़ियों के बीच स्थित एक प्राचीन इतिहासप्रसिद्ध नगर एवं उक्रेन (पूर्व सोवियत संघ) की राजधानी (स्थिति: ५०.३० उ. ३०.२८ पू. दे.)। यह एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र और पत्तन (रिवरपोर्ट) है। यहाँ पर मशीन, मशीनी औजार, मोटर इत्यादि बनते हैं। (नृपेन्द्रकुमार सिंह)