किरगीज़ यह मूलत: उन तुर्क उपजातियों का नाम था जिनकी प्रारंभिक निवासभूमि येनिसी नदी की ऊपरी तलहटी में थी। अब इस शब्द का प्रयोग रूस के अंतगर्त किरगीज गणराज्य के उन निवासियों के लिए किया जाता है जो मिश्रित तुर्क-मंगोल-रक्त के हैं और पशुपालन का धंधा करते हें। इस गणराज्य में इनकी संख्या लगभग ४३.८ प्रतिशत है। कुछ लोग ताजिक गणराज्य में भी बसे हुए हैं पर वहां इनकी संख्या अधिक नहीं है। (परमेश्वरीलाल गुप्त)