किंपुरुष १. भारतीय अनुश्रुतियों में उल्लिखित अति मानवीय योनि; किंतु साहित्यिक संदर्भों से ऐसा प्रतीत है कि यह एक प्राचीन मानव वर्ग का नाम है जो कदाचित् हिमालय में वास करता था। उनके कैलास आने-जाने का प्राय: उल्लेख मिलता है। कदाचित् यह किन्नर का समानार्थी शब्द है।
२. जंबूद्वीप का एक खंड। (परमेश्वरीलाल गुप्तु.)