कासेल (५१रू ३०व् उ.अ. ९रू ३०व् पू.दे.) फ्ऱैंकफ़र्त-ऑन-मेन से ९० मील तथा गॉटिंजन से ३५ मील दक्षिण-पश्चिम में फ़ुल्डा नामक नदी पर स्थित जर्मनी का एक नगर है जिसकी स्थापना सन् ९१३ ई. में हुई थी। यहाँ पर सुंदर चित्रशाला, अजायबघर तथा पुस्तकालय हैं। आधुनिक काल में यहाँ विभिन्न प्रकार के उद्योग विकसित हो गए हैं जिनमें विज्ञान संबंधी औजार, धातु की वस्तुएँ, रेल के डब्बे एवं इंजिन, कागज, दस्ताने तथा पिआने बनाने के धंधे प्रमुख हैं। (शां.ला.का.)