कावासाकी कापान के हांशु (क्तदृदद्मण्द्व) द्वीप में टोकियो की खाड़ी के पश्चिमी तट पर स्थित टोकियो नगर से लगभग १५ मील दक्षिण में एक औद्योगिक नगर है जिसकी जनसंख्या ८,५५,००० (१९६५ ई.)है। यहाँ इस्पात का कारखाना है। यह जहाज निर्माण का बहुत बड़ा केंद्र है। इसके अतिरिक्त बिजली का सामान, रसायन, वायुयान, रेल इंजन (विद्युत् तेल तथा वाष्पचालित), मोटर गाड़ियाँ एवं कृषियंत्रों का निर्माण भी किया जाता है। यहाँ १२वीं शताब्दी में निर्मित एक प्राचीन मंदिर दर्शनीय है। (न.कि.प्र.सिं.)