कालबाख़, विल्हेल्म वान (१८०५-१८७४) डुसेलडर्फ़ अकादमी के कोमेलिस से कलाध्ययन कर अपने गुरु के साथ सन् १८२५ में यह जर्मन चित्रकार म्यूनिख़ पहुँचा, और वहाँ सन् १८४९ से जीवन के अंतिम क्षणतक वह अकादमी का निर्देशक रहा। 'येरुसलम का विनाश', 'हूणों से युद्ध' और 'सालेमिस का सागरी युद्ध' के भव्य भित्तिचित्रों में उसने नाट्य रूपों का अद्भुत अंकन किया।

उसक भतीज़ा फ्ऱेड्रिक अगस्त वान कालबाख़ (सन् १८५०-१९२०) ऐतिहासिक दृश्यों तथा व्यक्तिचित्रों का कुशल चितेरा था जो म्यूनिख़ अकादमी का निर्देशक भी रहा।

(भा.स.)