कार्बोरंडम सिलिकान कार्बाइड है जो रेत और कोक को उच्च ताप पर विद्युत् क्रिस्टलीय पदार्थ का रंग हरे नीले से लेकर काले तक हो सकता है। यह हीरे के समान कठोर होता है। विशुद्ध अवस्था में यह पारदर्शक और रंगहीन होता है। इसपर अम्लों की क्रिया नहीं होती। यह धातुओं के घिसने एवं काटने के लिए अपघर्षक चूर्ण के रूप में प्रयुक्त होता है और इससे चाक, सिल्लियाँ, घर्षणचक्र, पालिश करने के कपड़े, प्रतिरोध तापक तथा भट्ठियों के अस्तर बनाए जाते हैं। (नि.सिं.)