कारिकाल भारत के मद्रास राज्य के तंजोर जिले में कावेरी नदी के मुहाने पर स्थित एक नगर है। क्षेत्रफल ५२ वर्ग मील। १७३९ में फ्रांसीसियों ने कुछ सेनाओं के बदले इसे तंजोर के राजा से छीन लिया। १७६० ई. में अंग्रेजों ने कारिकाल जीत लिया, परंतु १७६५ ई. में अंतिम बार लौटा दिया। अंतत: कारिकाल फ्रांसीसियों के पांडेचेरी राज्य का एक अंग था, जो १ नवंबर, १९५४ ई. को भारत को हस्तांतरित कर दिया गया। नगर में एक रेलवे स्टेशन तथा बंदरगाह भी है, जिसका श्रीलंका तथा मलाया से व्यापारिक संबंध है। (प्रे.चं.अ.)