कामेट हिमालय पर्वत की एक चोटी है जो कुमाऊँखंड में सतलज के दक्षिण में स्थित है। यह चोटी सिवालिक ललाट (फ्ऱाँट) से उत्तर-पूर्व ३० मील की दूरी पर है। अलकनंदा की दोनों आदि शाखाओं का उद्गम इस चोटी के क्रमश: दाहिनी और बाईं ओर से होता है। इसकी ऊँचाई समुद्र से २५,४४७ फुट है। इसके आसपास का दृश्य बड़ा मनोरम है।