कानेतकर, शंकर केशव मराठी के सुप्रसिद्ध कवि। कानेतकर का जन्म २८ अक्टूबर, १८९३ ई. को फत्यापुर, रहिमतपुर, जिला सतारा में हुआ। आपने एम.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की और लेखनकार्य में जुट गए। 'अभागी कमल' (१९२३ ई.), 'अंबाराय' (१९२८), 'कांचनगंगा' (१९३०), 'चंद्रलेखा' (१९५१) तथा 'अनिकेत' (१९५५) इत्यादि आपके प्रकाशित काव्यग्रंथ हैं। 'नाट्यछटा' (१९३९ ई.) नामक एक आलोचनात्मक ग्रंथ का भी आपने प्रणयन किया है। ४ दिसंबर, १९७३ ई. को ८० वर्ष की आयु में आपका देहावसान हो गया।
(कै.चं.श.)