काड़ी कस्बा बड़ोदरा (बड़ौदा) जिले में इसी नाम के ताल्लुक का मुख्यालय है। स्थिति २३रू १८फ़ उ.अ. तथा ७२रू २फ़ पू.दे.। सन् १९०४ ई. तक यह कस्बा इसी नाम की जागीर का मुख्यालय था। परंतु जब जागीर जनपद में मिला दी गई तो ताल्लुक का मुख्यालय यहाँ स्थापित कर दिया गया। इस कस्बे में एक प्राचीन प्रासाद, अनेक स्कूल, कालेज, औषधालय एवं कचहरी हैं। इस कस्बे का मुख्य धंधा कपड़ा बुनना, कपड़ा, रँगना एवं पीतल के बर्तन बनाना आदि है। (ब.प्र.रा.)