काटोवास नगर रेबा नदी पर स्थित, पोलैंड का एक नगर, विथनी से पाँच मील दक्षिण पूर्व में है। इसका संबंध विथनी से रेल द्वारा कर दिया गया है। यह लौह उद्योग के प्रमुख नगर है, क्योंकि इसके पास ही में ऐंथ्रासाइट कोयले एवं जस्ते की खानें हैं। यह नगर बड़ी तीव्रता के साथ उन्नति कर रहा है। इसका मुख्य कारण खानों की निकटता है। यह १८१५ ई. में एक छोटा नगर था जिसने अब बड़े नगर का रूप धारण कर लिया है। सन् १९५३ में इस नगर का पुन: नामकरण स्तालिनोगाद किया गया। यहाँ की जनसंख्या १८७५ में ११,३५१ थी जो १९३९ में १,३४,०००; १९५० में १,५६,००१; १९५१ में १,९९,९०० तथा १९७० में बढ़कर ३,०३,००० हो गई। (वि.रा.सिं.)