कसौंदी यह भारत में पाई जानेवाली छोटी झाड़ी है। इसका वास्तवकि नाम 'कैसिया आक्सीडेंटैलिस लिनियस' है। इसकी पत्तियाँ और बीज कालिक ज्वररोधी हैं। चर्मरोग होने पर बीजों का कहीं-कहीं बाह्य लेप भी किया जाता है। फ्रांसीसी अफ्रीका और अर्जेंटाइना के उत्तरी भाग में काफी स्थान पर कसौंदी के बीजों को भूनकर प्रयुक्त करते हैं। (नि.सिं.)